भविष्य काल FUTURE TENSE के चार प्रकार
-
Introduction of future Tense
हमारे वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे-
Tense सबसे पहले मै आपसे इंग्लिश लैंग्वेज के बारे में बात करना चाहता हु और बताना भी चाहता हु जो इंग्लिश लैंग्वेज है न ओ बहोत ही मुश्किल है न
आप यही सोचते होंगे ऐसे मै भी सोचता था पर मै आपको बताना चाहता हु की इंग्लिश लैंग्वेज जो है ये हिंदी से भी ज्यादा आसान है
अब आप सोचते होंगे की आप किओ नहीं सिख पाए अभी तक तो उसकी भी वजह मै आपको बताऊंगा की क्या वजह है की आप किओ नहीं सिख पाए आप सोचो की हम हिंदी कैसे सीखे है आप जब पैदा हुए थे तभी से आप हिंदी के माहौल में पैदा हुए है न और साथ में आपके आस पास वाले भी जो बोलते थे वो भी हिंदी में तो आपको हिंदी सीखना ही नहीं पड़ा आपको हिंदी बोलना तो ऐसे ही आ गया
अब आप सोचते होंगे की ये क्या नई बात बता रहे हो तो मै आपको बताना चाहता हु की ये नई बात तो नहीं है पर सच है सबसे पहले आपको इंग्लिश लैंग्वेज सिखने के लिए आपको माहौल बनाना होगा
अगर माहौल नहीं बन पता तो आपको डेली इंग्लिश भासा में Song सुन्ना है आपको पहले नहीं समझ आएगा पर आपको ये चीज डेली करना है स्किप नहीं करना है और साथ में आपके पास जितने भी word है इंग्लिश के उसको यूज़ करना है चाहे वो 2 -4 word ही किओ न हो पर उसे यूज़ करना है और आपको डेली इंग्लिश के न्यूज़ पेपर पढ़ना है आप ऐसे ही 3 month कीजिये आप देखना आपकी इंग्लिश कहा से कहा होगी
अब बात करते है फ्यूचर टेंस की तो फ्यूचर के इंग्लिश लैंग्वेज का बहोत ही इम्पोर्टेन्ट टेंस है जब भी हम आने बाले समाये की बात करते है तो
तो वह फ्यूचर टेंस में ही करते है और फ्यूचर टेंस के चार पार्ट होते है जब भी हम फ्यूचर की बात करते है तो इन्ही पार्ट की मदद से हम इंग्लिश में कर पते है तो आपको फ्यूचर टेंस ही नहीं सरे टेंस आपको सही से पढ़ना चाहिए जैसे की प्रेजेंट टेंस, पास्ट टेंस, फ्यूचर टेंस ,
सरे टेंस आपको सही से पढ़ना चाहिए |
इसे भी पढ़े – Past tense
१। SIMPLE FUTURE TENSE IN HINDI
पहचान :
यदि किसी भी वाक्यों के अंत में गा, गी, गे, अदि शब्द आते है तो उसे हम Future Tense कहते है इस Tense के वाक्यों में काम का करना या होना भबिष्य में पाया जाया है | ऐसे वाक्यों के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द आते है |
NOTE:-
अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य Subject के साथ Will का प्रयोग किया जाता है
वाक्य की पहचान :
वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में गा, गी, गे का प्रयोग किया जाता है।
- सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will/shall + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object. |
उदाहरण Examples
- वह आम खायेगा।
He will eat mango.
- हम मैच जीतेंगे।
We will win the match.
- नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will/shall + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object. |
उदाहरण Examples
- वह आम नहीं खायेगा।
He will not eat mango.
- हम मैच नहीं जीतेंगे।
We will not win the match.
- प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
will/shall + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या वह आम खायेगा ?
Will he eat mango ?
- क्या हम मैच जीतेंगे ?
Will we win the match ?
- नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
will/shall + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या वह आम नहीं खायेगा ?
Will he not eat mango ?
- क्या हम मैच नहीं जीतेंगे ?
Will we not win the match ?
२। FUTURE CONTINUOUS TENSE IN HINDI
पहचान :
इस Tense के वाक्यों में काम का करना या होना भबिष्काल में पाया जाता है | ऐसे वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहा हूँगा, रहे होंगे, आदि शब्द पाए जाते है
वाक्य की पहचान :
निरंतर या अपूर्ण भविष्यकाल वाक्य के अंत में रहा होगा अर्थात क्रिया के अंत में रहा उसके बाद होगा या होगी शब्द का प्रयोग किया जाता है।
NOTE:-
अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर Verb की first form में ing का प्रयोग किया जाता है
- सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object. |
उदाहरण Examples
- सोनम स्कूल जा रही होगी।
Sonam will be going to school.
- वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।
He will be waiting for you.
- नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will + not + be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object. |
उदाहरण Examples
- सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।
Sonam will not be going to school.
- वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा।
He will not be waiting for you.
- प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
will + कर्ता [ Subject ] + be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या सोनम स्कूल जा रही होगी ?
Will Sonam be going to school ?
- क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ?
Will he be waiting for you ?
- नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
will + कर्ता [ Subject ] + not be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?
Will Sonam not be going to school ?
- क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?
Will he not be waiting for you ?
३। FUTURE PERFECT TENSE IN HINDI
पहचान :
इन वाक्यों के अंत में चुकेगा, चुकूँगा, चूकोगे, आदि शब्द आते है
NOTE:-
यदि एक ही वाक्य में कई सरे कामो का होना पाया जाये तो पहले होने वाले काम के लिए will have या shall have तथा 3rd form of Verb का प्रयोग करते है और दूसरे काम के लिए Present simple Tense प्रयोग करते है
वाक्य की पहचान :
वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में आ, ई, ए अक्षर और वाक्य के अंत में होगा, होगी, हूँगा ये शब्द होगा, अर्थात वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे का प्रयोग किया जाता है।
- सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object. |
उदाहरण Examples
- वह बाजार जा चुका होगा।
He will have gone the market.
- बस पहुँच गया होगा।
Bus will have reached.
- नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will not have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object. |
उदाहरण Examples
- वह बाजार नहीं जा चुका होगा।
He will not have gone the market.
- बस नहीं पहुंचा होगा।
Bus will not have reached.
फार्मूला :-
will + कर्ता [ Subject ] + have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या वह बाजार जा चुका होगा ?
Will he have gone the market ?
- क्या बस पहुँच गया होगा ?
Will bus have reached ?
- नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
will + कर्ता [ Subject ] + not + have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ? |
उदाहरण Examples
- क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?
Will he not have gone the market ?
- क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?
Will bus not have reached ?
४। FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE IN HINDI
काल की पहचान :
इस Tense के वाक्यों में काम का करना या होना भविष्यकाल में पाया जाता है तथा समय भी दिया होता है | ऐसे वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहा हूँगा, रहे होंगे, आते है
वाक्य की पहचान :
पूर्ण निरंतर भविष्यकाल के वाक्यों के अंत में ता आ रहा होगा, ती आ रही होगी, होंगे, हूँगा शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इस काल के वाक्यों में समय के साथ संबंध को दर्शाया जाता है।
NOTE1:-
समय दिखाने के लिए “For’ या ‘since’ लगाते है निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए ‘Since’ लगाते है जैसे : Since Tuesday ,
since 1998, since morning, since 4 o’clock आदि
Note 2 :–
समय की अवधी (Period of time) के लिए ‘for’ लगाते है | जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. |
उदाहरण Examples
- राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा।
Raju will have been sleeping for two hours.
- तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे।
You will have been playing cricket for 5 hours.
- नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )
फार्मूला :-
कर्ता [ Subject ] + will not have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. |
उदाहरण Examples
- राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा।
Raju will not have been sleeping for two hours.
- तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे।
You will not have been playing cricket for 5 hours.
- प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
Will + कर्ता [ Subject ] + have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. + ? |
उदाहरण Examples
- क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ?
Will Raju have been sleeping for two hours ?
- क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ?
Will you have been playing cricket for 5 hours ?
- नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )
फार्मूला :-
Will + कर्ता [ Subject ] + not + have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. + ? |
उदाहरण Examples
- क्या राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा ?
Will Raju not have been sleeping for two hours ?
- क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे ?
Will you not have been playing cricket for 5 hours ?
निचे आपको सरे टेंस के एक्सेम्पल दिए गए है आप इनकी मदद ले सकते है टेंस पहचान करने के लिए |
PRESENT CONTINUOUS TENSE EXAMPLES IN HINDI
मैं आ रहा हूँ।
I am coming.
मैं जा रहा हूँ।
I am going.
मैं सो रहा हूँ।
I am sleeping.
मैं बाजार जा रहा हूँ।
I am going to market.
मैं स्कूल जा रहा हूँ।
I am going to school.
वह आ रहा है।
He is coming.
वह जा रहा है।
He is going.
वह सो रहा है।
He is sleeping.
वह बाजार जा रहा है।
He is going to the market.
वह स्कूल जा रहा है।
He is going to school.
तुम आ रहे हो।
You are coming.
तुम जा रहे हो।
You are going.
तुम सो रहे हो।
You are sleeping.
तुम बाजार जा रहे हो।
You are going to the market.
तुम स्कूल जा रहे हो।
You are going to school.
रानी आ रही है।
Rani is coming.
रानी जा रही है।
Rani is going.
रानी सो रही है।
Rani is sleeping.
रानी बाजार जा रही है।
Rani is going to the market.
रानी स्कूल जा रही है।
Rani is going to school.
राजेश आ रहा है।
Rajesh is coming.
राजेश जा रहा है।
Rajesh is going.
राजेश सो रहा है।
Rajesh is sleeping.
राजेश बाजार जा रहा है।
Rajesh is going to the market.
राजेश स्कूल जा रहा है।
Rajesh is going to school.
वे आ रहे हैं।
They are coming.
वे जा रहे हैं।
They are going.
वे सो रहे हैं।
They are sleeping.
वे बाजार जा रहे हैं।
They are going to market.
वे स्कूल जा रहे हैं।
They are going to school.
होली आ रही है।
Holi is coming.
दिवाली जा रही है।
Diwali is going.
मैं अभी अंग्रेजी सीख रही हूँ।
I am learning English right now.
मैं अभी स्कूल बस का इंतजार कर रही हूँ।
I am waiting for the school bus right now.
मेरे पैर में दर्द हो रहा है।
My leg is aching.
मेरी कॉफी ठंडी हो रही है।
My coffee is getting cold.
वह सच बोल रहा है।
He is telling the truth.
रानी झूठ बोल रही है।
Rani is lying.
मैं पढ़ रही हूँ।
I am reading.
मैं लिख रही हूँ।
I am writing.
PAST CONTINUOUS TENSE EXAMPLES IN HINDI
मैं आ रहा था।
वह आ रहा था।
मैं बाजार जा रहा था।
तुम स्कूल जा रही थी।
हम जा रहे थे।
मैं पढ़ रहा था।
तुम पढ़ रही थी।
वह खेल रहा था।
वह लिख रहा था।
तुम लिख रही थी।
वह सोच रहा था।
तुम सोच रही थी।
वह बोल रहा था।
तुम बोल रही थी।
रमेश बोल रहा था।
रमेश और सुरेश बोल रहा था।
वे बोल रहे थे।
तुम मुझे बता रहे थे।
मैं तुम्हे बता रहा था।
रमेश मुझे बता रहा था।
I was coming.
He was coming
I was going to the market.
You were going to school.
We were going.
I was reading.
You were reading.
He was playing
He was writing.
You were writing.
He was thinking.
You were thinking.
He was saying.
You were saying
Ramesh was saying.
Ramesh and Suresh were saying.
They were saying.
You were telling me.
I was telling you.
Ramesh was telling me.
Read previous... वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए